Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen जानिए पुरी जानकारी यहां से

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको aadhar se kitne sim chalu hai इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं। यह बात हम सभी जानते ही हैं कि जब भी मार्केट में सिम कार्ड लेने जाते हैं। तब हमें अपना आईडी प्रूफ देना ही पड़ता है। ऐसे में आप अपना आधार कार्ड देकर भी सिम ले सकते हैं।

आपके आधार कार्ड देने के बाद ही टेलीकॉम ऑपरेटर आपके सिम कार्ड को एक्टिवेट करता है। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen पिछले कुछ समय से कुछ ऐसे मामले दर्ज हुए हैं कि किसी एक ही व्यक्ति के नाम पर काफी ज्यादा सिम चल रहे हैं लेकिन उस व्यक्ति को इसके बारे में मालूम नहीं है।

इस आर्टिकल में आधार कार्ड से कितनी सिम कितनी चल रही है इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen

Aadhar Sim Check

आज कल जितने भी नया SIM card/ E-SIM लिए जा रहे हैं। वो Aadhar Card के द्वारा हीं Activate किये जाते हैं, इसलिए यह चेक करना आवश्यक हो गया है, की कहीं किसी ने बिना आपकी मर्जी से आपके आधार नंबर से नया सिम जारी कर लिया है। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen यदि नहीं किया गया है तो आप सुरक्षित है और ऐसा हुआ है तो आपको पास निचे दिए गय निर्देश को फॉलो करके वह सिम को Deactivate करवाना होगा ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। चलिए, सिम आधार नंबर लिंक चेक करना सीखते हैं।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर

आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है। ये चेक करना काफी सरल हो गया है। क्यूंकि Aadhar SIM Link चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। जिससे आप आधार कार्ड पर कितने सिम जारी है पता कर सकते हैं। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen भारतीय सरकार ने एक अलग से सरकारी पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम TAF COP COMSUMER PORTAL (Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection) है, इस सर्विस के द्वारा आप पता कर पाएंगे की आपके नाम से कितने सिम कनेक्शन लिए गए हैं, और उसमे किस व्यक्ति का आधार नंबर लिंक है।

Trai Aadhar Check Sim Card

विभाग दूरसंचार विभाग भारत
आर्टिकल Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen
पोर्टल का नामTAF-COP Portal
चैक करने का माध्यम ऑनलाइन

आधार नंबर से कितने सिम चालू है पता लगाने के लिए क्या-क्या चाहिए।

  • सिम मोबाइल नंबर
  • ओटीपी वेरिफिकेशन
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • स्मार्टफोन या मोबाइल फ़ोन से भी चेक कर सकते हैं
  • एक अच्छा नेटवर्क

यह भी पढ़े- राजीव गांधी युवा मित्र कैसे बने देखें संपूर्ण जानकारी

एक आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते है?

कई बार मोबाइल फोन चोरी या खो जाने के कारण सिम कार्ड खराब हो जाता है। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen तो आपको एक नया सिम कार्ड चाहिए। पहले नया सिम खरीदने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब इसमें 2 से 4 दिन लग जाते थे, लेकिन अब नया सिम कार्ड सिर्फ आधार कार्ड से ही मिलता है, और यह सिम तुरंत एक्टिवेट हो जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं? एक आधार कार्ड से कितने सिम खरीदे जा सकते हैं? तो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार, एक आधार कार्ड पर 18 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen इससे पहले ट्राई के नियमों के मुताबिक एक आधार कार्ड पर नौ सिम कार्ड खरीदे जा सकते थे। लेकिन, अब यह संख्या दोगुनी हो गई है।

जिन्हें बिजनेस या अन्य जरूरी कामों के लिए ज्यादा सिम कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह संख्या बढ़ाई गई है। अब आप पुरे 18 सिम अपने नाम से ले सकते है।

Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Check Kaise Kare Online

आधार कार्ड से कितने सिम चालू है, आपके नाम से यह जानना बिल्कुल एक सरल प्रक्रिया है, जो नीचे दी गई है। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने नाम से कितने सिम है Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वो भी अपने मोबाइल से तुरंत चैक।

  • Step 1 सबसे पहले आपको TAF COP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो नीचे दी गई हैं।
  • Step 2 वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद  Enter your Mobile Number के जगह आपको वह मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसके बारे में पता करना है की किसके आधार नंबर से लिंक है।
  • Step 3 मोबाइल नंबर भरने के बाद आप “Request OTP” पर क्लीक करना है। ओर ओटीपी सेंड करना हैं।
Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Check Kaise Kare Online
  • Step 4 उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। फिर OTP को इंटर करे और “Validate” ऑप्शन पर क्लीक कर दें।
Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Check Kaise Kare Online
  • Step 5 अंत में आपको एक नय वेब पेज पर ले जायेगा। यहाँ पर आपको आपके मोबाइल नंबर से जितने भी सिम कार्ड चालू है। उनकी लिस्ट में दिखाए जाएंगे। यदि ऐसा होता है की कोई मोबाइल नंबर जो लिंक है। लेकिन आपके द्वारा चालू नहीं की गई है या आपके पास इस मोबाइल नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen तो उस मोबाइल नंबर को Select करें और “This is not my” पर क्लीक करके “Report” कर सकते हैं। इस आसान प्रक्रिया से आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।
Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Check Kaise Kare Online
Official Website sancharsaathi.gov.in
Telegram Channel Link
WhatsAppGroup Link

आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक है?

इसके लिए सबसे पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज कर ‘Request OTP’पर क्लिक करना होगा। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा। यहां आप आधार नंबर से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।

आपकी ID पर कितने SIM चल रहे हैं ऐसे लगाएं पता?

आपको अपने नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं। उनकी जानकारी के लिए स्मार्टफोन और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन कि आवश्यकता पड़ेगी। Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में टेलीकोम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना आधार कार्ड नंबर डालकर के नाम पर चल रहे सिम कार्ड कि जानकारी को ऑनलाइन देख सकते है।

सिम बंद है या नहीं कैसे पता करें?

यह पता करने के लिए सबसे पहले अपने नंबर पर कॉल करें 2 से 3 दिन तक अगर कॉल नहीं लगता है, Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen तो समझ जाये आपका सिम बंद है और कॉल लग जाये तो समझ जाये आपका सिम किसी और के नाम पर चालू हो गया है।

एक नाम पर कितनी सिम हो सकती है?

एक आधार कार्ड से पहले केवल 9 सिम खरीद सकते थे Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Karen लेकिन अभी दूरसंचार के नियमों के अनुसार अब एक आधार कार्ड से लगभग 18 सिम खरीद सकते हैं।

एक ही नंबर के दो सिम हो सकती है क्या?

नहीं। एक नंबर का आप एक ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

शेयर करें-

Leave a Comment