Airtel New Postpaid Plans 2023 सभी एयरटेल यूजर्स के लिए लांच किया नया फैमिली प्लान, अब एक रिचार्ज में चलेंगे 3 मोबाइल नंबर

एयरटेल रिचार्ज प्लान की लिस्ट देखकर आप थोड़ा परेशान हो सकते है। Airtel New Postpaid Plans 2023 क्योंकि कंपनी के पास पॉस्टपेड प्लान की बड़ी लंबी लिस्ट मौजूद है। एयरटेल पॉस्टपेड ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान 10 रुपये से शुरू होता है – जिसमें 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, जबकि सबसे महंगा 365 दिन की वैधता वाला प्लान है जिसकी कीमत Rs 3,359 है।

एयरटेल ग्राहकों के लिए हमने इस समय भारत में उपलब्ध वॉइस और डाटा लाभ के साथ नए एयरटेल रिचार्ज प्लान की एक लिस्ट तैयार की है। इनमें से कुछ प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार और प्राइम मेंबरशिप जैसे लाभ मिलते हैं। आइए आगे आपको Airtel New Postpaid Plans 2023 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Airtel New Postpaid Plans 2023

Airtel New Postpaid Plans

एयरटेल ने नया फैमिली प्लान 2023 लॉन्च किया है, इस प्लान के तहत फैमिली के सभी सदस्य एक ही रिचार्ज के साथ अपना मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। Airtel New Postpaid Plans 2023 सोचिए अगर आपके परिवार में आप 5 से देखिए हो तो आप सभी के लिए एक रिचार्ज प्लान ही बेस्ट साबित होगा, यानी अब एक सिम के रिचार्ज में सभी फोन फ्री में चल सकेंगे।

Airtel New Postpaid Plans 2023

Airtel ने अपने पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स के लिए नया अनलिमिटेड 5G डाटा लॉन्च किया है। कंपनी ने यह घोषणा की है की वो अपने सभी मौजूदा प्लान्स से डाटा यूसेज की सीमा हटा रही है। आसान शब्दों में अब 5G डाटा के इस्तेमाल के लिए कोई सीमा नहीं रही है। यह ऑफर सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के लिए वैलिड है जिनकी कीमत 239 रुपये या उससे ज्यादा है। एयरटेल 5G यूजर्स को अब रोजाना की डाटा की सीमा की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

Airtel Postpaid Plans 999

Airtel कंपनी के अनुसार, अनलिमिटेड 5G डाटा एक इंट्रोडक्टरी ऑफर है। यह ऑफर एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए 5G को एक्सपीरियंस करने के लिए लाया गया है। जिन एयरटेल उपभोक्ताओं के पास 5G एनेबल्ड डिवाइसेज हैं और प्लान्स हैं वो एयरटेल 5G नेटवर्क का आनद उठा सकते हैं।

Airtel 5G Plus 270 भारतीय शहरों में उपलब्ध

Airtel 5G Plus अब 270 भारतीय शहरों में उपलब्ध है। यह कंपनी का दावा है। एयरटेल इस मामले में रिलायंस जियो से काफी पीछे है। Jio के अनुसार, उसने भारत के 365 शहरों में 5G नेटवर्क रोल-आउट कर दिया है। Reliance Jio ने यह भी वादा किया है की वो 2023 के अंत तक पूरे देश में 5G उपलब्ध करवा देगा।

वहीं, एयरटेल ने कहा है की वो 2024 के अंत तक सभी शहरों में 5G रिलीज कर देगा। बता दें, जियो पहले से ही अपने Jio 5G Welcome Offer के टाहट उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है। Airtel New Postpaid Plans 2023 यह सिर्फ जियो प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिल रहा है जिनकी कीमत 239 रुपये या उससे ज्यादा की है। कुछ हफ़्तों पहले, जियो ने ‘5G Upgrade’ डाटा प्लान भी पेश किया है। इसकी कीमत 61 रुपये है।

Airtel Family Plan For 4 Members

एयरटेल पोस्टपेड प्लानडेटाकॉलिंगएसएमएसवैधता
रु. 399 (1 सिम)40 GBअसीमित लोकल/एसटीडी/रोमिंग100/प्रतिदिन1 महीना
रु. 499 (1 सिम)75 GBअसीमित लोकल/एसटीडी/रोमिंग100/प्रतिदिन1 महीना
रु. 999 (1 सिम + 3 फैमिली ऐड-ऑन)100 GBअसीमित लोकल/एसटीडी/रोमिंग100/प्रतिदिन1 महीना
रु. 1199 (1 सिम + 3 फैमिली ऐडऑन)150 GBअसीमित लोकल/एसटीडी/रोमिंग100/प्रतिदिन1 महीना
रु. 1499 (1 सिम + 4 फैमिली ऐड-ऑन)200 GBअसीमित लोकल/एसटीडी/रोमिंग100/प्रतिदिन1 महीना

Airtel New Family Plan 2023 Benifits

एयरटेल न्यू फैमिली प्लान 2023 का इस्तेमाल पोस्टपेड यूजर ही कर सकते हैं Airtel New Postpaid Plans 2023 यानी इसका लाभ केवल पोस्टपेड यूजर्स ही मिलेगा यानी अगर आपकी सिम कार्ड पोस्टपेड में है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। अगर आपकी सिम प्रीपेड है, तो उसको पहले पोस्टपेड सिम में चेंज करना होगा।

  • Airtel के इस प्लान के तहत आप अपने परिवार के पांच मोबाइल नंबरों को एक साथ एक्टिव रख सकते हैं।
  • मतलब अगर आपके परिवार में 5 सदस्य हैं तो आपको एक रिचार्ज के साथ 4 अन्य लोगों को फायदा दे सकते हैं।
  • एयरटेल सिम में रिचार्ज प्लान को एक्टिवेट करने के बाद आपके 5 नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
  • इसके अलावा Airtel New Postpaid Plans 2023 के साथ आपको प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री मिलेंगे।
  • एयरटेल सिम रिचार्ज प्लान के साथ आपको 100 GB का इंटरनेट मिलेगा, जिसमें अगर आप पांचों नंबरों को ऐड करोगे तो आपको 30GB का एक नंबर पर इंटरनेट और मिलेगा।
  • यानी आपको लगभग 100 GB इंटरनेट इस रिचार्ज प्लान पर मिलेगा और अन्य सभी को अगर आप ऐड करोगे तो हर एक नंबर का 30 जीबी डाटा प्राप्त होगा।
  • यह ध्यान रखें अगर आप अपनी फैमिली के अन्य 4 मेंबर को ऐड करना चाहते हैं, जो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसी के बाद एयरटेल फ्री में प्लान इस्तेमाल कर सकोगे।
  • रिचार्ज प्लान के साथ आपको एक साल तक का HOTSTAR सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।
  • इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है।
  • एयरटेल न्यू फैमिली प्लान के तहत आपको अन्य ओपन भी दिए जाएंगे जिसमें एयरटेल म्यूजिक आदि ऐसे ऑफर मौजूद होंगे।

Airtel prepaid से postpaid में स्विच करने से आसान स्टेप्स

सबसे पहली बात एयरटेल के सभी ग्राहकों का एयरटेल की ओर से Address और D वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट होना अनिवार्य है। Airtel के प्रतिनिधि आपके घर आकर आपके पता का प्रूफ देखेगे, की वो जगह वेलिड है या नहीं। एयरटेल के प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे। Airtel New Postpaid Plans 2023 ताकि आपके पोस्पेड का मंथली बिल आपके रजिस्टर्ड Address और E-mail ID पर जाए।

  • सबसे पहले Airtel Thanks app को डाउनलोड करना होगा। ये Google Play Store और App Store दोनों पर उपलब्ध है।
  • ऐप पर OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद होम पेज पर Recharge plans,बैलेंस और अन्य डीटेल्स आ जाएंगी।
  • आपको अकाउंट डीटेल के राइट साइड में Prepaid to Postpaid का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • जिस postpaid plan को आप लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, जिसमें से सबसे सस्ता 399 रुपए का है। इसके अलावा 499 और 999 जैसे प्लान्स भी नजर आएंगे। इन सभी ऑफर्स पर एयरटेल की तरफ से बेनेफिट्स जिए गए हैं।
  • अपने एयरटेल फोन नंबर को रजिस्टर्ड करें और उस पर मिले OTP को डाले, OTP डालने के बाद आपका नंबर वेरेफाइड हो जाएगा।
  • इसके बाद Airtel Thanks app आप से आपकी Mail ID ली जाएंगी। ध्यान रहे सभी जानकारी सही सही होनी चाहिए। क्योंकि इसे चेक और वेरिफाइड करने के बाद ही कंपनी आपके घर में बिल भेजेगी।
  • आपकी तरफ से भरी हुई सभी डीटेल्स सही होनी चाहिए। भरने के बाद उसे कन्फर्म कर दें। वहीं टाइम स्लॉट भी सेट कर दें, ताकि Airtel प्रतिनिधि आपके घर आकर आपके डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करे। वेरिफिकेशन होने के बाद आपकी पोस्टपेड सर्विस 48 घंटे के अंदर चालू हो जाएगी।
  • वहीं कस्टमर्स को कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा, क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वेरिफिकेशन का प्रोसेस शुरू होता है।

यह भी पढ़े:- राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती 2023 की सम्पूर्ण जानकारी यहा देखे

Telegram Channel Link
WhatsAppGroup Link

एयरटेल पोस्टपेड में फैमिली ऐड ऑन क्या है?

₹599 एयरटेल पोस्टपेड प्लान आपके पूरे परिवार के लिए है। Airtel New Postpaid Plans 2023 उदाहरण के लिए, एयरटेल फैमिली प्लान के साथ, प्राथमिक खाताधारक योजना का प्रबंधन कर सकता है और आवश्यकतानुसार परिवार के सदस्यों को जोड़ या हटा सकता है।

एयरटेल प्रीपेड फैमिली प्लान क्या है?

एयरटेल के फैमिली प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल, डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल के 999 रुपये वाले फैमिली प्लान में मेन सिम के अलावा 2 एक्स्ट्रा एड ऑन सिम मिलते हैं। यानी, इसमें आपको 3 सिम मिलेंगे जिसे परिवार के तीन सदस्य चला सकते हैं।

एयरटेल फैमिली प्लान सबसे अच्छा कौन सा है?

भारती एयरटेल (Airtel) ने 599 रुपये का प्लेटिनम पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का नया पोस्टपेड फैमिली प्लान है, Airtel New Postpaid Plans 2023 जिसमें एक ऐड-ऑन कनेक्शन की सुविधा मिलती है।

पोस्टपेड प्लान और प्रीपेड में क्या अंतर है?

Prepaid सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना पड़ता है और Calling, SMS और Internet का उतना ही उपयोग कर पाएंगे जितना अपने recharge करवाया होगा। आप Postpaid सिम में Calling, SMS और Internet का पहले ही उपयोग कर सकते हैं और जितना इसका उपयोग आप करेंगे उतना ही आपको बिल का भुगतान करना पड़ता है।

शेयर करें-

Leave a Comment