जो छात्र छात्राएं अपने शहर से या गांव से शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे शहर में निवास करते हैं ऐसे छात्राओं को आवासीय सुविधाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा वाउचर उपलब्ध करवाए जाते हैं। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 व Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 in Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में दी गई है। DBT Voucher Yojana Kya H, 12 वीं पास करने के बाद छात्रवृत्ति Rajasthan इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, योजना की रूपरेखा, उद्देश्य एवं लाभ की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

DBT Voucher Yojana Kya H
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमान टीकाराम जूली ने अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ देने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022 23 के अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है। मंत्री टीकाराम जूली द्वारा बताया गया है कि सभी जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए लेकर अध्ययन करने वाले छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली पानी की सुविधा हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना (DBT Voucher Yojana Rajasthan) के अंतर्गत प्रतिमाह ₹2000 कुल 10 माह के लिए दिए जाएंगे। Free RSCIT Course 2022 Last Date महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स 2022, आवेदन करें।
Ambedkar DBT Voucher Yojana Eligibility
शैक्षणिक सत्र 2022 23 के लिए इस योजना का लाभ राजकीय महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित पाठ्यक्रम का हिस्सा बन रहे अभ्यर्थियों द्वारा अध्ययनरत जोकि SC ST OBC MBC EWS और माइनॉरिटी की केटेगरी का छात्र हो, के लिए यह योजना लाभदायक है। आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास इनकम सर्टिफिकेट DBT Voucher Yojana Income Certificate Documents आवश्यक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना योग्यता होने पर ही डीबीटी वाउचर योजना का लाभ प्राप्त होगा।
छात्र-छात्रा वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर गहन जांच पर ही स्वीकृत करता अधिकारी अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण स्वीकार करेगा।
DBT Voucher Yojana Rajasthan Last Date 2022
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2022 के मध्य ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं। डीबीटी वाउचर योजना 2022 Last Date की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2022 हैं। Mukhyamantri Free Mobile Yojana Rajasthan लिस्ट मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल वितरण योजना 2022
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 23
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के 1500 छात्र छात्राओं को, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के 750, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा। राजस्थान में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा बताया गया कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने की अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण वेबसाइट पर विस्तृत विवरण उपलब्ध करवा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत इच्छुक छात्र-छात्राएं ईमित्र एसएसओ आईडी के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
DBT Voucher Yojana 2022 23 Rajasthan Details
Yojana Name | अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना |
Official Notification | Ambedkar DBT Voucher Yojana Official Notification |
Website | सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार |
Yojana Link | Rajasthan Yojana |
टेलीग्राम | Yojana समाचार टेलीग्राम |
Hshsj
Thanks Rajasthan Sarkar
= Hame jarurt bi khafi hoti hai
Paiso ki aagar aap ka Sahyog Mile to bhohat aacha hoga…l
Thought on Ambedkar DBT voucher yojana 2022
Thanking for a yojana
All student’s for this thank you so much