NEET Result Date 2023: नीट रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, यहां देखें रिजल्ट डेट

नीट यूजी परीक्षा 2023 7 मई को आयोजित की गई है और NEET Result Date 2023 की घोषणा परीक्षा के 50 दिनों के भीतर होने की उम्मीद है। एनटीए जून 2023 के अंत तक नीट रिजल्ट 2023 ऑनलाइन मोड से जारी करेगा। उम्मीदवार नीट 2023 रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है। जैसे रिजल्ट जारी होगा उसका डायरेक्ट लिंक आपको यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा। ऐसी नई नई अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

NEET Result Date 2023

यह भी पढ़े- NEET UG counselling 2023: Dates, Registration, Fees, Seat Status

NEET UG Result 2023 Latest News

मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 7 मई को संपन्न करा ली गई है। NEET Result Date 2023 परीक्षा देश और विदेश के कुल 499 शहरों में हुई थी। जिसके लिए तकरीबन 20,87,449 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अब परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों को इंतजार है कि परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा कब की जाएगी। इससे जुड़ी जानकारी यहां उपलब्ध कराई जा रही है।

नीट 2023 रिजल्ट की तारीख और समय

आयोजनकर्ता राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)
परीक्षा की तिथि 7 मई 2023
कैटेगरीUndergraduate
नीट 2023 रिजल्ट की तारीख और समयComing Soon…
स्कोरकार्ड पर मुद्रित विवरणकुल अंक, पर्सेंटाइल स्कोर, 15% एआईक्यू सीटों
नीट रिजल्ट 2023 की तारीख और समय कौन जारी करता है?नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)
पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या (2022 के अनुसार)18,72,341
NEET UG परिणाम 2023 की जांचरोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन

नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जून माह के दुसरे या तिसरे सप्ताह तक जारी होने की पूर्ण संभावना है

NEET UG 2023 Expected Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) नीट 2023 का रिजल्ट परीक्षा के 45-50 दिन बाद संभावित रूप से जारी किया जाता है। इसका मतलब है कि NEET Result Date 2023 जून 2023 के अंत तक (30 जून से पहले) जारी होने की संभावना है। नीट रिजल्ट 2023 मार्क्स और रैंक के रूप में उपलब्ध होगा। एक बार NEET Result Date 2023 जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नीट 2023 रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी करने से पहले उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखना चाहिए।

NEET Result 2023 Kab Aayega

श्रेणीनीट कटऑफ पर्सेंटाइलनीट 2023 कट-ऑफ
जनरल50वां पर्सेंटाइलComing Soon...
एससी/एसटी/ओबीसी40वां पर्सेंटाइलComing Soon…
जनरल-पीडब्ल्यूडी45वाँ पर्सेंटाइलComing Soon…
एससी/एसटी/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी40वां पर्सेंटाइलComing Soon…

NEET Result 2023 Topper List

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) नीट यूजी रिज़ल्ट 2023 की घोषणा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द करेंगे। प्राधिकरण नीट 2023 रिज़ल्ट स्कोरकार्ड के रूप में जारी करेगा। एनटीए NEET Result Date 2023 स्कोरकार्ड पंजीकृत उम्मीदवारों के ईमेल आईडी NEET Result Date 2023 पर भी भेजता है। नीट रिज़ल्ट 2023 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि तथा सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा। नीट रिज़ल्ट पीडीएफ में व्यक्तिगत विवरण, एनटीए नीट 2023 योग्यता, कुल अंक, अखिल भारतीय रैंक (एआईआर), श्रेणी रैंक, 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) रैंक और उम्मीदवारों के अन्य विवरण शामिल होते हैं। ऐसी ऐसी नई नई अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जुड़े रहे।

NEET Result 2023 Expected Cut Off

केटेगरी अनुमानित कट ऑफ
सामान्य वर्ग 610-620
ओबीसी 600-610
एसी580-590
एसटी560-570
पीडब्ल्यूडी 490-510

नीट यूजी के लिए कॉलेजों में कितनी सीट निर्धारित की है

NEET Result Date 2023 के माध्यम से 91,415 एमबीबीएस, 27,948 बीडीएस, 52,720 आयुष, 487 बीएससी नर्सिंग और 603 बीबीएसीसी सीटों के साथ-साथ 15 एम्स और 2 जिपमर संस्थानों में 1205 एम्स एमबीबीएस और 200 जिपमर एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। NEET Result Date 2023 इसके अतिरिक्त नेट परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया गया।

NEET UG Result 2013 Important Link

Official TelegramChannel Link
Official Whatsapp Group Link
Official Websitenta.ac.in
Result LinkComing Soon...

NEET Result 2023 Topper List

नीट यूजी एग्जाम के पिछले सत्र में कुल 16,14,777 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। NEET Result Date 2023 जिनमें से 99,30,69 उम्मीदवारों ने मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें से 42,9,160 पुरुष, 56,3,902 महिला और 7 ट्रांसजेंडर छात्र थे। कुल पास प्रतिशत 56.27% दर्ज किया गया। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि इस वर्ष भी पेपर का लेवल अधिक कठिन रहने के कारण पेपर की कटऑफ अधिक जाएगी।

NEET UG Result Previous year

श्रेणीपात्रता मानदंडकट ऑफ 202220212020
यूआर50वां पर्सेंटाइल715-117720-138720-147
ओबीसी40वां पर्सेंटाइल116-93137-108146-113
यूआर / ईडब्ल्यूएस और पीएच45वां पर्सेंटाइल116-105137-122146-129
ओबीसी और पीएच40वां पर्सेंटाइल104-93121-108128-113
एससी40वां पर्सेंटाइल116-93137-108146-113
एसटी40वां पर्सेंटाइल116-93137-108146-113

NEET UG Result 2023 Answer Key

नीट यूजी परीक्षा का समापन 7 मई 2023 को हो चुका है। परीक्षा देने के लिए बाद अभ्यार्थी इसकी फाइनल आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बता देना चाहते हैं, कि जून माह के अंदर इसकी फाइनल आंसर की तथा NEET Result Date 2023 दोनो जारी करने की पूर्णता संभावना है।

NEET 2023 Expected Date And Time

नीट यूजी मेडिकल कॉलेज के लिए एक अभ्यर्थी को प्रवेश लेने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक को नीट कट ऑफ स्कोर कहा जाता है NEET Result Date 2023 सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए राज्यवार कटऑफ अलग-अलग प्राधिकारी द्वारा जारी की जाती है नीतीश को स्वीकार करने वाले सभी मेडिकल कॉलेज मैं प्रवेश कटऑफ के आधार पर दिया जाता है।

नीट यूजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए कुछ शर्तें

  • 85% स्टेट कोटा सीटें
  • 15% आल इंडिया कोटा सीटें (AIQ)
  • ईएसआईसी और एएफएमएस
  • डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  • प्राइवेट संस्थान
  • एम्स
  • जिपमर कॉलेज।

NEET UG Cut Off 2023 Category wise

CategoryNEET 2023 Cutoff PercentileExpected Cutoff Marks
General50th716–120
OBC40th136–102
ST40th136–106
SC40th130–102
General- PwD45th132-110
OBC- PwD40th120-100

रिजल्ट कैसे चेक करें

एनटीए नीट स्कोरकार्ड या, एनटीए के आधिकारिक अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन मोड में ही NEET Result Date 2023 जारी किया जाएगा। हम आपको उन सभी महत्वपूर्ण चरणों के बारे में बताएंगे जो NEET Result Date 2023 की जाँच में आपकी काफ़ी मदद करेंगे। नीट रिजल्ट 2023 की जांच करने की संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है। इस स्टेप को फॉलो करके आप नीट रिजल्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट निकालने के कुछ आसान तरीके हैं कुछ इस प्रकार हैं।

  • सबसे पहले आपको एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद NEET Result Date 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड से लॉग इन करें ।
  • पूछ गई जानकारी भरने के बाद सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका नीट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उल्लेखित विवरण देंखे और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

नीट में भाग लेने के लिए कितने नंबर चाहिए OBC?

NEET के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम अंक की बात करें तो अनारक्षित श्रेणियों के लिए 45% अंक के साथ 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए तथा आरक्षित श्रेणियों (एससी / एसटी / ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए 12वीं कक्षा में 40% मार्क्स होनी चाहिए।

नीट यूजी रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीट यूजी एग्जाम 2023 का रिजल्ट जून माह के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की पूर्ण संभावना है।

नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

नीट में सरकारी कॉलेज के लिए 600 से अधिक अंक लाने पर अच्छा कॉलेज मिलने की संभावना हैं जनरल/OBC वालों और ST/SC 570 नंबर लाना होगा तभी आपको नीट के जरिए सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलेगा।

शेयर करें-

Leave a Comment