PTET Cut Off 2023: राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ कितनी रह सकती हैं यहां देखें

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा समापन होने के बाद सभी भर्ती कट ऑफ व अपनी कॉलेज अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि इस आर्टिकल में दी गई कट ऑफ सटीक टॉप रहने वाली है, इसलिए सभी अभ्यर्थी अपनी आगे की रणनीति बनाने के लिए नीचे दी गई PTET Cut Off 2023 का अवलोकन कर सकते हैं।

PTET Cut Off 2023

PTET Cut Off 2023 Rajasthan For General

इस वर्ष, राजस्थान पीटीईटी 2023 का आयोजन 21 मई 2023 को गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा किया गया है। राजस्थान पीटीईटी के लिए इस वर्ष लगभग 5,17,839 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है पीटीईटी ( प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट) राजस्थान, के स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा राज्य में 2-वर्षीय बी.एड और 4-वर्षीय बी.एड दोनों पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान पीटीईटी एग्जाम का समय सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर 2:00 बजे तक रखा गया।

B.ed Cut Off 2023 Rajasthan

विभाग का नाम गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा
परीक्षा का नाम राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023
परीक्षा का मोडऑफलाइन
प्रश्नों का टाइपMCQ
परीक्षा की आयोजन वर्ष में एक बार
प्रश्नों की संख्या200
समय3 घंटे
कुल अंक600

Rajasthan PTET Exam Analysis 2023

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2023 के लिए हमने शिफ्ट-वार अच्छे प्रयासों, कठिनाई स्तरों और अपेक्षित कट-ऑफ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए आज के राजस्थान पीटीईटी परीक्षा विश्लेषण को साझा किया है।

एग्जाम एनालिसिस पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर और कट ऑफ से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी है जिसे जागरण जोश की प्रिपरेशन टीम द्वारा राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा दिए फीडबैक के आधार पर तैयार किया गया है।

PTET Passing Marks For SC

राजस्थान प्री बीएड एग्जाम के लिए आंसर की ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ समय बाद में जारी कर दी जाएगी। यहां पर हम आपको विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई संभावित आंसर की उपलब्ध करा रहे हैं,ध्यान रहे यह एक संभावित आंसर की है ऑफिशल आंसर की सिर्फ राजस्थान पीटीईटी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

राजस्थान पीटीईटी आंसर संभावित रूप से डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। यह कटऑफ बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली कटऑफ से मिलती-जुलती रहेगी इसे अपने अंतिम कटऑफ ना समझे।

Rajasthan PTET Exapected Cut Off 2023

वर्ग पुरुष महिला
General380-390370-375
OBC370-375360-365
EWS355-365345-350
SC335-340325-330
ST328-333320-325
MBC310-315300-305

B.ed Cut Off 2023 Rajasthan PDF Download

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा आयोजन समाप्त हो चुका है। यह परीक्षा प्री एग्जाम के तौर पर पाई जाती है राजस्थान में इस परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया है 21 मई को 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक परीक्षा आयोजित कराई गई वहीं इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल 2023 तक भरवाए गए थे। ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने के बाद से ही राजस्थान के विद्यार्थी राजस्थान पीटीईटी एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे थे जिसके लिए परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद में 21 मई को परीक्षा आयोजित करवाई गई है। अब अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स जानने की कोशिश कर रहे हैं।

REET Mains Level 2 Result 2023: रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट रिजल्ट

Rajasthan Set Cut Off 2023

राजस्थान पीटीईटी 2023 परीक्षा 21 मई को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। राज्य के 1494 केंद्रों पर 5.21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। अभी तक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती थी। लेकिन इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके अलावा इस साल छात्रों को पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट दी गई।

PTET Cut Off 2023 Rajasthan For Government Colleges

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा एक ऑफ़लाइन परीक्षा है और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। परीक्षा में चार खंड पूंछे गए थे। जो निम्न हैं- मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी, ये प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पूंछे गए थे। 600 अंकों के लिए कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे। मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

PTET Cut Off 2023 Link Download For OBC

व्हाट्सएप जॉइन करें
टेलीग्रामजॉइन करें
ऑफिशियल वेबसाइटptetggtu.com
शेयर करें-

Leave a Comment