Rajasthan 16 New Tehsil District: राजस्थान के नक्शे मे एक बार फिर बदलाव , नई तहसीलों का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान वालों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। Rajasthan 16 New Tehsil District का नोटीफिकेशन जारी हुआ है। जल्द ही राजस्थान में नए जिलों की सीमा भी जारी कर दी जाएगी। Rajasthan 16 New Tehsil District कौन-कौन सी हैं। उसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। राजस्थान प्रदेश में बजट घोषणा के अनुसार 16 नए तहसीलों का नोटिफिकेशन कर दिया है।

Rajasthan 16 New Tehsil District

राजस्थान 16 नयी तहसीलों के कार्यक्षेत्र निर्धारित

तहसीलदार व नायब तहसील की पोस्टिंग के साथ ही यहां आम जनता से जुड़े सभी जरूरी कामकाज होने शुरु होने वाले हैं। इसके साथ ही राजस्थान नए जिलों के सीमांकन में भी आसानी रहेगी। साथ ही काम भी जल्दी हो सकेगा। जिससे आम आदमी को राहत मिलेगा। तहसीलों का कार्य क्षेत्र एक बार तय हो जाए तो, Rajasthan 16 New Tehsil District नए जिलों के नोटिफिकेशन को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में नए जिलों की घोषणा हो सकती है। राजस्व विभाग की टीम इसके लिए काम कर रही है। ऐसी नए नए जिलों की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे। यहां पर प्रत्येक विभाग की पल-पल की अपडेट उपलब्ध करवाई जाती है।

तहसीलदारों की नियुक्ति भी जल्द | New tehsil in Rajasthan 2023

सीएम ने प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार कर नए उपखंड, तहसील और उपतहसील की घोषणा की थी। नामांतरकरण, जाति प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने में लोगों की परेशानी कम होगी। प्रदेश में राजस्व विभाग ने बजट घोषणा के अनुसार 16 नए तहसीलों का नोटिफिकेशन कर दिया हैं। प्रदेश में नए पटवार मंडल के बाद अब Rajasthan 16 New Tehsil District जारी होने के बाद लोगों को सहूलियत मिलेगी। राजस्व विभाग ने 1035 और 16 नए तहसीलों का नोटिफिकेशन कर दिया है। एक तरफ जहां पटवार मंडल खुलने से राजस्व से जुडे काम के लिए दूर-दराज नहीं जाना पडेगा।

Rajasthan 16 New Tehsil List

  • अलीगढ (टोंक)
  • फलासियां
  • घासा (मावली)
  • गजसिंहपुरा मंडी (श्रीकरणपुर-श्रीगंगानगर)
  • प्रतापगढ़
  • मांढण (बहरोड़)
  • रामपुरा डाबड़ी (जयपुर)
  • सायरा (उदयपुर)
  • पिलानी
  • छोटी खाटू (डीडवाना)
  • रूदावल(बयाना)
  • जालसू (जयपुर)
  • हद (कोलायत)

राजस्थान नई तहसीलों का नोटिफिकेशन

Rajasthan 16 New Tehsil District दरअसल सीएम ने प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार कर नए उपखंड, तहसील और उपतहसील की घोषणा की थी। राजस्व विभाग की अधिसूचना के अनुसार अब टोंक में की अलीगढ़, उदयपुर की घासी, फलासिया,सायरा नई तहसील बन गई हैं। वहीं झुंझुनूं की पिलानी, नागौर की छोटीखाटू तहसील बनी हैं। इसी तरह भरतपुर की जनूथर, रुदावल, जुरहरा नई तहसील, श्रीगंगानगर की गजसिंहपुरा, जोधपुर की चामू नई तहसील, अलवर की प्रतापगढ़ और मांढन नई तहसील बनी हैं. जयपुर की रामपुरा डाबड़ी, जालसू और बीकानेर की हदां नई तहसील बनी हैं

राजस्थान नई तहसीलों का नोटिफिकेशन

नए जिलों की सीमा, बॉर्डर, तहसील लिस्ट, सरकारी कागज कार्यवाही की सबसे पहले जानकारी के लिए आज ही हमसें जुड़े ज्वाइन ग्रुप

Rajasthan New Tehsil List Notification

Rajasthan 16 New Tehsil District अधिसूचना के अनुसार अजमेर में 21, अलवर में 18, बांसवाड़ा में 12, बारां, चूरू, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर में 15-15, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 128, बूंदी में 28, चित्तौडगढ़ में 10, हनुमानगढ़ में 58, जयपुर में 35, जैसलमेर में 20, जालोर में 66, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 18, जोधपुर में 51, करौली में 27, कोटा में 16, नागौर में 70, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 26, राजसमंद में 17, श्रीगंगानगर में 75, सीकर में 30, सिरोही में 14, टोंक में 34 तथा उदयपुर में 77 पटवार मण्डल बनेंगे।

Rajasthan New MapDownload
TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link
यह भी पढ़े:- राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी यहां देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्थान में कितनी नई तहसील बनाई गई है?

राजस्थान प्रदेश में राजस्व विभाग द्वारा बजट की घोषणा के अनुसार Rajasthan 16 New Tehsil District कर दिया है तहसीलदार व नायब तहसील की पोस्टिंग के साथ ही यहां आम जनता से जुड़े सभी जरूरी कामकाज होने लगेगा शुरू जल्द

राजस्थान में कुल कितनी तहसील है?

राजस्थान में वर्तमान समय में 287 तहसील एवं 135 उपतहसील है, लेकिन अभी 16 नई तहसील बना दी गई है, इसके बाद अब राजस्थान में कुल 203 तहसील हो गई है

शेयर करें-

Leave a Comment