Rajasthan New Districts And Divisions आज सीएम गहलोत की बजट घोषणा हुई साकार, 10 संभाग और 50 जिलों का हुआ राजस्थान, कैबिनेट की लगी मुहर

राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए. Rajasthan New Districts And Divisions राज्य सरकार ने 19 नए जिलों और तीन नए संभागों का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रिमोट का बटन दबाकर औपचारिक तौर पर जिलों के गठन की घोषणा की। नए जिलों के गठन को लेकर नई जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है।

राज्य सरकार ने बताया Rajasthan New Districts And Divisions कि साल 2022-23 की बजट घोषणा की पालना में 21 मार्च 2022 को नये जिले बनाने के संबंध में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई थी। इस कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बजट 2023-24 में वित्त और विनियोग विधेयक पर चर्चा कर 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री ने 19 नवीन जिलों और तीन नए संभागों के गठन की घोषणा की थी।

Rajasthan New Districts And Divisions

Rajasthan New District List

राजस्थान में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग साकार हो गए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब कुल 50 जिले और 10 संभाग बन गए हैं। पहले राज्य में 33 जिले और सात संभाग हुआ करते थे। Rajasthan New Districts And Divisions मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात अगस्त को हमारे मंत्री जिलों में जाएंगे। सभी जिलों में हमारे मंत्री जाएंगे। वहां पूजा-पाठ होगी। भारतीय संस्कृति, संस्कार और परंपराओं का निर्वहन करते हुए उस नए जिले की एक तरह से स्थापना की जाएगी।

Rajasthan New District Maps

जिन तीन नए संभागों का गठन किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल है। इसके साथ ही 19 नए जिलों- अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा, के गठन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट मीटिंग में इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूर किया गया है। Rajasthan New Districts And Divisions नए जिलों के सीमांकन को लेकर राजस्व विभाग ने गजट नोटिफिकेशन पहले ही तैयार था। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई। जिलों के सीमांकन और नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लग गई है।

2000 करोड़ रुपये का प्रावधान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे यहां एक जिले में ही दूरी 200 किमी की थी। दो-दो दिन लगते थे काम निपटाने में। जमीन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए नाइट स्टे करना पड़ता था। अब उन्हें परेशान नहीं होना होगा।

नए जिलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। छोटे जिलों का अनुभव हम लेंगे। इसके आधार पर आगे भी नए जिले बना सकते हैं। हम 2030 के राजस्थान का सपना देख रहे हैं। इसके लिए सभी से सुझाव आमंत्रित हैं।

मंत्रीमंडल/मंत्रीपरिषद की बैठक में दिया गया नवीन जिलों के गठन को अंतिम रुप

  • दिनांक 4 एक 2023 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में नवगठित जिलों को सीमांकन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन जिलों से राज्य के विकास को एक नई गति मिलेगी तथा आमजन की सुगमता बढ़ेगी।
  • नवीन जिलों के गठन से विकास संबंधी योजनाओं की क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग और अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी जिसमें आमजन को सरकारी योजनाओं सुविधाओं तथा सेवाओं का लाभ शीघ्र मिल सकेगा।
  • प्रदेश के पिछड़े और दूरस्थ क्षेत्रों तक सरकार की पहुंच और अधिक सुगम होगी जिससे उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सकेगा।
  • वर्ष 2022 23 के बजट की घोषणा के पालन में 21 मार्च 2022 को नए जिले बनाने के संबंध में आवश्यकता का आकलन कर अभी समय देने हेतु श्री राम लुभाया सेवानिवृत्ति आईएएस की अध्यक्षता उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।
  • उक्त कमेटी की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर बजट 2023 में वित्त विनियोग विधेयक पर चर्चा के समय 17 मार्च 2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में संवेदनशील जवाबदेही एवं पारदर्शी प्रशासन की सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में कदम उठाते हुए नमिंग 19 जिलों तथा तीन नए संभव हुआ गठन की घोषणा की गई थी।

अंतिम रिपोर्ट के पश्चात समिति एवं राज्य सरकार को प्राप्त प्रतिवेदन ओं के परीक्षण उपरांत समिति द्वारा रखने रिपोर्ट दिनांक 28 2023 राज्य सरकार को प्रस्तुत की गई समिति की रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल की बैठक 4 अगस्त 2023 को विचार विमर्श किया गया विचार विमर्श के उपरांत मंत्रिमंडल द्वारा उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा द्वारा कुल 19 जिलों तथा 3 संभागों के गठन का अनुमोदन किया गया।

नवगठित जिलों के नाम/50 District Name of Rajasthan

  • अनूपगढ़
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • डीन
  • डीडवाना कुचामन
  • दूदू
  • गंगापुर सिटी
  • जयपुर
  • जयपुर ग्रामीण
  • केकड़ी
  • जोधपुर
  • जोधपुर ग्रामीण
  • कोटपूतली बहरोड
  • खैरतल तिजारा
  • नीमकाथाना
  • फलौदी
  • सलूंबर
  • सांचौर
  • शाहपुरा
50 District Name of Rajasthan

नवीन जिलों के गठन के लिए वर्तमान में 18 जिलों का पुनर्गठन किया गया है पुनर्गठन कुछ इस प्रकार है।

यह भी पढ़े:-

जिलों का पुनर्गठन/Total District in Rajasthan 2023

अनूपगढ़:- श्रीगंगानगर एवं बीकानेर जिले का पुनर्गठन किया जा रहा है नया जिला अनूपगढ़ गठित किया जाता है जिसका मुख्यालय नौगढ़ होगा नवगठित अनूपगढ़ जिले में निम्नलिखित उपकरण तथा तहसील सम्मिलित की जाती है.

नवगठित जिला उपखंड तहसीलें
अनूपगढ़अनूपगढ़
रायसिंहनगररायसिंहनगर
अनूपगढ़श्रीविजयनगरश्रीविजयनगर
घढ़सानाघढ़साना, रावला
छत्तरगढ़छत्तरगढ़
खाजूवालाखाजूवाला

श्रीगंगानगर:- पुनर्गठित श्रीगंगानगर जिले में निम्नलिखित अखंड तहसील सम्मिलित की जा रही है।

जिला उपखंड तहसीलें
श्रीगंगानगरश्रीगंगानगर
श्रीगंगानगरश्रीकरणपुरश्रीकरणपुर
सूरतगढ़सूरतगढ़
सार्दुलशहरसार्दुलशहर
पदमपुरपदमपुर, गजसिंहपुर

बीकानेर जिला पुनर्गठित

जिलाउपखंडतहसीलें
बीकानेर बीकानेर
बीकानेर लूणकरणसर लूणकरणसर
नोखा नोखा
पुंगल पुंगल
श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़
कोलायत कोलायत, हदा
बज्जूबज्जू

बालोतरा:- बाड़मेर जिले का पुनर्गठन किया जा रहा है जिसमें बालोतरा और नया जिला को गठित किया गया। जिसका मुख्यालय बालोतरा ही रहेगा। बालोतरा जिले में उपखंड तथा तहसील शामिल की गई है।

जिलाउपखंडतहसीलें
बालोतरा पचपदरा, कल्याणपुर
बालोतरासिवाना सिवाना, समदड़ी
बायतु बायतु ,गिड़ा
सिणधरीसिणधरी

जयपुर

  • इसमें 7 उपखंड 8 तहसील
  • इसमें जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में आने वाला पूरा भाग आएगा।
  • तहसील: जयपुर, कालवाड़, आमेर और सांगानेर।

जयपुर ग्रामीण

  • इसमें 13 उपखंड और 18 तहसील होंगी।
  • उपखंड: जयपुर, सांगानेर, आमेर, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, चौमूं सांभर लेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, किशनगढ़, रेनवाल, जोबनेर और शाहपुरा ।
  • तहसील: नगर निगम का इलाका छोड़कर जयपुर, कालवाड़, सांगानेर और आमेर तहसील का हिस्सा भी ग्रामीण में आएगा। इसके अलावा जालसू, बस्सी, तूंगा, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ़, आंधी, चौमूं, फुलेरा, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, किशनगढ़, रेनवाल, जोबनेर और शाहपुरा तहसील में शामिल होंगी

कोटपूतली – बहरोड़

  • इसमें 7 उपखंड 8 तहसील
  • उपखंडः बहरोड़, बानसूर, नीमराणा, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर और पावटा ।
  • तहसील: बहरोड़, बानसूर, नीमराणा, मांधन, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर और पावटा।

बालोतरा

  • इसमें 4 उपखंड और 7 तहसील होंगी। उपखंडः बालोतरा, सिवाना, बायतु और सिणधरी ।
  • तहसील: पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बायतु, गिड़ा और सिणधरी

दूदू

  • इसमें 3 उपखंड और 3 तहसील होंगी।
  • उपखंड: मोजमाबाद, दूदू और फागी।
  • तहसील: तहसील: मोजमाबाद, दूदू और फागी।

गंगापुर सिटी

  • 5 उपखंड और 7 तहसील होंगी।
  • उपखंड गंगापुर सिटी, वजीरपुर, बामनवास, टोडाभीम और नादौती।
  • तहसील: गंगापुर सिटी, तलवाड़ा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम और नादौती।

ब्यावर

  • इसमें 6 उपखंड और 7 तहसील होंगी।
  • उपखंडः ब्यावर, टॉडगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा और बदनोर ।
  • तहसील: ब्यावर, टॉडगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा, विजयनगर और बदनोर ।

19 नवीन जिलों के गठन एवं पुनर्गठन के फलस्वरूप राज्य में जिलों की कुल संख्या 50 हो गई है

डीडवाना कुचामन जिले में मिनी सचिवालय भवन तैयार होने तक जिला कलेक्टर कार्यालय अस्थाई रूप से डीडवाना से संचालित किया जाएगा

राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भिवाड़ी मुख्यालय पर वर्तमान में स्थापित जिला स्तरीय कार्यालय यथा पुलिस अधीक्षक जिला परिवहन अधिकारी जिला उद्योग केंद्र आदि यथावत कार्य करते रहेंगे।

संभागों का गठन/पुनर्गठन

क.स.संभाग जिलों का नाम
1 जयपुर1. जयपुर 2. जयपुर (ग्रामीण) 3. दूदू 4. कोटपूतली-बहरोड 5. दौसा 6. खैरथल 7. अलवर
2सीकर1. सीकर 2. झुंझुनू 3. नीमकाथाना 4. चूरू
3बीकानेर1 बीकानेर 2 श्रीगंगानगर 3 हनुमानगढ़ 4 अनूपगढ़
4अजमेर1 अजमेर 2 ब्यावर 3 केकड़ी 4 टोंक 5 नागौर 6 डीडवाना-कुचामन 7 शाहपुरा
5भरतपुर1 भरतपुर 2 धौलपुर 3 करौली 4 डिंग 5 गंगापुर सिटी 6 सवाई माधोपुर
6कोटा1 कोटा 2 बूंदी 3 बारां 4 झालावाड़
7जोधपुर1 जोधपुर 2 जोधपुर (ग्रामीण) 3 फलोदी 4 जैसलमेर 5 बाड़मेर 6 बालोतरा
8पाली1 पाली 2 जालौर 3 सांचौर 4 सिरोही
9उदयपुर1 उदयपुर 2 चित्तौड़ 3 भीलवाड़ा 4 राजसमंद 5 सलूंबर
10बांसवाड़ा1 बांसवाड़ा 2 डूंगरपुर 3 प्रतापगढ़

Rajasthan New Districts And Divisions

नए जिलों की पीडीएफ़ डाउनलोड
नए संभागों की लिस्ट डाउनलोड
Telegram Channel Link
WhatsAppGroup Link
शेयर करें-

Leave a Comment