Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 राजीव गांधी युवा मित्र कैसे बने देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्पथान में 50,000 युवाओं को नौकरी दी जायगी, Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 ऐसे छात्रों और युवाओं को Internship Program के लिए अवसर प्रदान कर रहा है, जो दुनिया में बेहतरी ओर देश के विकास मे परबलता लाना चाहते हैं राजीव गांधी युवा मित्र योजना युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से अपनी प्रतिभा और कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करता है।

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Apply Online

राजीव गांधी युवा इंटरशिप के तहत युवा कोर का गठन किया जाएगा। जिसके लिए 2500 युवा मित्रों का राजीव गांधी युवा मित्र योजना के तहत चयन किया जाएगा। ओर साथ ही 50,000 राजीव गांधी युवा स्वयंसेवक भी बनाए जाएंगे, Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 जिनकी सहायता से राजस्थान सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों के घर-घर जाकर उन्हें योजनाओं की जानकारी देंगे,

जिसकी और उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए सहायता प्रदान करेगी साथ ही लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएं। राजीव गांधी युवा मित्र इंटरशिप की संपूर्ण जाएंगे आज के इस आर्टिकल मे दी गई हैं।

rajiv gandhi yuva mitra apply online

  • rajiv gandhi yuva mitra official website
  • rajiv gandhi yuva mitra apply online
  • rajiv gandhi yuva mitra official website
  • rajiv gandhi yuva mitra salary
  • rajiv gandhi yuva mitra form pdf
  • rajiv gandhi yuva mitra yojana
  • rajiv gandhi yuva mitra internship program 2023
  • rajiv gandhi yuva mitra yojana details
  • rajiv gandhi yuva mitra internship program selection process
  • rajiv gandhi yuva mitra internship program work
  • rajiv gandhi yuva mitra internship program 2023 last date
  • rajiv gandhi yuva mitra internship program training
  • rajiv gandhi yuva mitra documents required
  • rajiv gandhi yuva mitra internship
  • rajiv gandhi yuva mitra internship 2023 last date
  • rajiv gandhi yuva mitra last date to apply

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Yojana

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, 400 करोड रुपए की लागत से जोधपुर में राजीव गांधी जी के नाम पर फिनटेक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। वही जयपुर में 200 करोड़ रुपए की लागत से Rajiv Gandhi Center of Advanced Technology की स्थापना की जाएगी। जिसके तहत युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर लाने के लिए प्रोत्साहित एवं तैयार किया जाएगा। Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 जिससे कई युवाओं का टैलेंट निखर कर बाहर आएगा। जिससे देश की उन्नति में काफी सुधार होगा।

विभाग Rajasthan State Government
योजना नाम Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023
लाभार्थी बेरोजगार युवा अभ्यर्थी
उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना
कुल पद 50,000
योजना लॉन्चिंग वर्ष 2023
आवदेन का माध्यम ऑनलाइन
लाभराजीव गांधी युवा मित्र योजना छात्रों और युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करती है।

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship 2023 Last Date

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023 योजना को सफल एवं सुचारु संचालन एवं जिला स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नगर परिषद कमेटी का गठन किया जायेगा। Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 के तहत 14 Rajiv Gandhi Youth Friends ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और उसके फायदों के बारे मे बताएंगे। जिससे आमजन, गरीब, बेरोजगारों को काफी फायदा होगा। जिससे राज्य में शुरू सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Work

  • क्षेत्र के आवंटित सभी कार्य RYM द्वारा पूरे किए जाएंगे।
  • जिला एवं ब्लॉग स्तर से आवंटित सभी कार्यो की जिम्मेदारी Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 की होगी।
  • सप्ताह में 6 दिन युवाओं को फिल्ड में वर्क करना होगा और एक दिन संवाद और एक दिन कोल सेंटर हेल्प डेस्क पर कार्य करना होगा।
  • Yuva Mitra को जन जन तक योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी और प्रतिदिन के टास्क पूरे करने होंगे।

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Selection Process

  • राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे।
  • उसके बाद राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप (RYMP) के लिए युवाओं का तीन चरणों में सलेक्शन किया जायेगा।
  • पहले चरण में ब्लॉक क्षेत्र और शहरी निकाय क्षेत्र के आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे।
  • इसके बाद आवेदन करने वाले युवाओं का डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  • Documents Verification में पास होने वाले युवाओं को इन्टरव्यू के लिए बुलाया जायेगा Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 और इंटरव्यू में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन किया जायेगा।

नोट-

  • चयन के बाद एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखिकरन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 जिसमें उम्मीदवारों का उपस्थित होना जरूरी है।
  • इस प्रशिक्षण में सिखाया जाएगा की आप को कार्य किस तरह करना हैं। इसके बाद यहां अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप क्षेत्र आवंटित किया जायेगा।
  • सभी सलेक्टेड युवाओं को PMU के माध्यम से Training दी जायेगी।

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program Training

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत कार्य को सुचारु रूप से शुरु करने से पहले आपको इस योजना के बारे में पहले ट्रेनिग देनी होगी कुछ इस तरह:-

  • RYM द्वारा चार प्रकार के संवाद एवं उनसे जुड़े रिपोर्टिंग का परिचय देना।
  • सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं और मुख्यतः फ्लैगशिप योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराना।
  • मोबाइल App और डैशबोर्ड पर कार्य करने की जानकारी प्राप्त कराना।
  • Social Media Platforms (WhatsApp, Telegram, Twitter, Instagram, Facebook etc,) सम्बन्धित संक्षिप्त जानकारी।

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Documents Required

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना के लिए आवेदकों के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है जो निम्न प्रकार है:-

  1. 12वी कक्षा की मार्कशीट
  2. खुद का एक लैपटॉप
  3. एक बाइक
  4. पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Yojana Details

राजीव गांधी युवा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत युवा वाहिनी का गठन किया जाएगा और राजीव गांधी युवा इंटरशिप के तहत 2500 युवा मित्रों का चयन किया जाएगा। तथा इसके अलावा, जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में राजस्थान सरकार की सहायता के लिए 50,00 राजीव गांधी युवा स्वयंसेवकों का गठन किया जाएगा।

यह युवा मित्र घर-घर जाकर लोगों को राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और उन्हें योजना का लाभ दिलाने में मदद करेंगे। इसके अलावा वे लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य भी करेगें।

पहले इन्हें चुना जायेगा

  • ऐसे युवा मित्र जिन्हें Social Media Platforms के सारे सोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी हो जिन्हें Photo’s और Videos एडिटिंग का अच्छा नॉलेज हो जो ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार की अच्छी जानकारी रखता हो उन्हें पहले चुना जायेगा।
  • इसके अलावा समाज सेवा, सामाजिक कार्य, गैर सरकारी संगठनों, स्कॉउटिंग, N.S.S और N.C.C जैसे संगठनों के प्रतिभागियों को भी पहले वरीयता दी जायेगी। इन्हें पहले लेने का मुख्य कारण यह है कि इन युवाओं को इन योजनाओं से संबंधित संबंधी जानकारी पहले से उपलब्ध होती है।

How To Apply Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी स्टेट बाय स्टेट नीचे दी गई है इस स्टेप को फॉलो करके Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Rajiv Gandhi Foundation Official Website पर क्लिक करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
  • क्लिक करने के बाद वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर दाएं कोने पर आपको Apply Now दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Rajiv Gandhi Foundation Official Website
  • उस पर क्लिक करने के बाद login का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • Login करने के बाद वहा पर SSO I’D Portal opne होगा।
Rajiv Gandhi Foundation login
  • वहा पर अपनी एसएसओ आईडी तथा पासवर्ड डाले
  • फॉर्म भरने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दिया हुआ होगा वो भरे और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक
  • फार्म खुलने के बाद आवेदनकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, केटेगरी सम्बन्धित आवश्यक जानकारी भरें।
  • अब आपका अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन हो चुका है इसका एक प्रिंट आउट निकाल ले।
Official Website yuvamitra.rajasthan.gov.in
Telegram Channel Join Link
Ofiicial WhatsAppGroup Link

राजीव गांधी युवा मित्र योजना क्या है?

इस योजना के तहत 50,000 युवाओ को नोकरी के अवसर प्राप्त होगें। राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023 के तहत युवा कोर का गठन किया जाएगा। Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 तहत 2500 युवाओं का चयन राजीव गांधी युवा मित्र योजना के तहत किया जाएगा। राजीव गांधी युवा स्वयंसेवक के तौर पर कुल 50000 युवाओं मौका दिया जाएगा।

RYMP क्या है?

इस वेबसाइट पर RYMP (Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023) | नियुक्ति प्रक्रिया और वेतन सम्बंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाती हैं।

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम क्या है?

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 के तहत युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए राज्य सरकार स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित कर रही है। सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि युवाओं को अवसर प्रदान किया जाए। यह योजना युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिससे काफी युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।

राजीव गांधी युवा कोर क्या है?

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 आमजन को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने, जागरूक करने एवं उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से गठित राजीव गांधी युवा कोर (RYC) के अन्तर्गत कार्यरत 2 हजार 500 ‘राजीव गांधी युवा मित्रो’ की संख्या बढ़ाते हुए 5 हजार की जानी प्रस्तावित है।

युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?

राज्य के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन युवाओं की भर्ती की जाएगी। Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023 के माध्यम से राज्य के 4,695 युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को एमपी सरकार द्वारा योजना के तहत 8,000 रूपए का स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जाएगा।

राजीव गांधी इंटर्नशिप के लिए पात्रता क्या है?

आवेदक को औपचारिक योग्यता (स्नातक या स्नातकोत्तर) के लिए किसी विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान में अध्ययन के पाठ्यक्रम में नामांकित किया गया है।

शेयर करें-

Leave a Comment